
उज्जैन। सोमवार की सुबह नगर निगम आयुक्त होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि उनकी धर्मपत्नी जोकि देवास जिला पंचायत में सीईओ है उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है ।यह संक्रमण अब कोरोना योद्धाओं को भी चपेट में ले रहा है कोराना काल में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंगल लगातार मैदान संभाले हुए हैं उनकी धर्मपत्नी भी जिला पंचायत सीईओ अपनी जवाबदारी संभाल रही है तबीयत खराब होने के बाद उनकी धर्मपत्नी ने जांच कराई थी इसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई है निगम आयुक्त उन्हें देवास से उज्जैन बुलाया है तथा अपने बंगले पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है और उनका इलाज भी शुरू हो गया है एहतियात के तौर पर नगर निगम आयुक्त सिंगल ने खुद को भी बंगले पर ही कोरेटाईन किया है ।