
मोड़ी (सुसनेर)। जगदीश परमार की रिपोर्टट चिरंतन नयूज़ के लिए
गुर्जर युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुर्जर की अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक दिलीप गुर्जर ने रामबाबू गुर्जर पिता उदेराम गुर्जर निवासी बाजना को गुर्जर युवा महासभा का आगर मालवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुर्जर के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर इष्टमित्रो एवं समाजजनो ने हर्ष व्यक्त कर बधाईया दी है।