एक साथ इतने अधिक गैस निकलने से बाजार में मचा हड़कंप
लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है आज उज्जैन में 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस निकले जिससे बाजार में हड़कंप मच गया कोरोना को रोकने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है कुछ लोग बेवजह बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है।
कुछ दुकानदार बिना मास्क लगाएं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बैठ रहे हैं एवं अनगिनत ग्राहक दुकान पर प्रवेश करते है जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ते जा रहा है। बहुत से दुकानदार लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को तो बिल्कुल भूल ही गए हैं बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए सामान को क्रय-विक्रय कर रहे है एवं बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों को भी सामान क्रय विक्रय कर रहे हैं।