थांदला। एक दिन पूर्व मुखबिर के आधार पर कार्यवाही करते हुए थांदला पुलिस दल ने गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ग्राम चैनपुरी में मंदिर के पास आम रोड पर अवैध रूप से बेचने के लिए गांजा लेकर जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थांदला थाना प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा गठित टीम सुरेशचंद्र सेन वाह हम राही फोर्स के नेतृत्व में आर. अमित बघेल, आर. रवि वर्मा, आर. महेश परमार, आर. भुर्जी, आर. राहुल आदि टीम बनाकर रवाना हुए व मौके पर टीम द्वारा आरोपी कमलेश पिता झीत्रा उम्र 36 साल निवासी चेनपुरी को करीब 1किलो 230 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। पुलिस प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है वही आरोपी को जेल भेज दिया गया है।