उज्जैन । बाल सुधार गृह के नाबालिक बच्चे ला कालेज से नलो की टोटीयां चोरी कर रहे थे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है लगातार ला कालेज से नल की टोटीयां चोरी हो रही थी जिसकी रिपोर्ट थाना नागझिरी में कालेज संचालक द्वारा पंजीबद्ध अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई की गई ।
पुलिस मैं नाबालिक चोरों को दबोच लिया
लगातार थाना प्रभारी संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर निगरानी करवाने का कार्य किया गया।जब सिविल ड्रेस में घूम रही थी तभी नाबालिक कॉलेज के आसपास घूमते पाए गए।जब वह दोबारा से कॉलेज में घुसने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान तुरंत सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस मैं नाबालिक चोरों को दबोच लिया ।फिर पुलिस ने जब पूछताछ की तब उन्ने नल की टोटी चुराना कबूल किया।