चिरंतन न्यूज़ के लिए मोड़ी (सुसनेर) से जगदीश परमार की रिपोर्ट
सुसनेर के समीप गांव मोड़ी के आवास कालोनी पर एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला। जब सडक पर खड़ी एक गाय के थन से आटोमेटिक दुध की धार बह निकली। जब कि गाय न तो गर्भवती हैं और ना ही उसका पहले से कोई बछड़ा है।जब इस गाय को ग्रामीणों ने देखा तो यह उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।
कुछ लोग इसे शुभ संकेत बता रहे हैं।गाय थन से स्वत दुध निकले की घटना को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो रही है।साथ ही इस घटना का बनाया गया विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।