माकड़ोन : नगर के बीच स्थित अति प्राचीन तेजाजी महाराज के मंदिर में आज तेजा दशमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मनौती के निशान चढ़ाएं इस मंदिर में एकम के दिन से पुजारी द्वारा अखंड ज्योत जलाई जाती है उसी दिन से यह 10 दिन का उत्सव इस मंदिर में शुरू हो जाता है रोजाना मालवी शैली में यहां लावणी मारवाड़ी शैली में गाई जाती है इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के चलते यह उत्सव इस बार फीका रहा फिर भी ग्रामीणों द्वारा छतरी निशान लेकर नंगे पांव चल कर इस मंदिर पर पहुंचकर प्रतीक स्वरूप आकर निशान चढ़ाएं दर्शन करने वालों का तांता यहां सुबह से लग गया शाम 5:00 बजे निशान चढ़े मंदिर समिति द्वारा निशान के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया