किसानों की हर संभव मदद की जाएगी
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज किसानों के बीच में पहुंचे और किसानों के खेत पर पहुंचकर खड़ी हुई सोयाबीन की फसल को देखा और किसानों से चर्चा की साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेतों का निरीक्षण कर सोयाबीन की फसल को देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए ।
गंभीर बीमारी सोयाबीन की फसल में काफी नुकसान
साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आपके साथ है और किसानों की हर संभव मदद की जाएगी साथ ही मीडिया कर्मियों चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंभीर बीमारी सोयाबीन की फसल में काफी नुकसान हुआ है मैं स्वयं किसानों के बीच में पहुंच रहा हूं और मध्य प्रदेश के किसान भाइयों की सरकार भरपूर मदद करेंगे अन्नदाता किसान को किसी भी हालत में परेशान होने नहीं दिया जाएगा ।