उज्जैन : उन्हेल क्षेत्र के ग्राम पिपलिया सारंग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के बीच झड़प हो गई इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ए एन एम थाने में पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने एएनएम से गर्भवती महिला की जानकारी संबंधित कुछ दस्तावेज मांगे थे।
स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जानकारी देने से मना कर दिया।
कार्यकर्ता ने उक्त जानकारी वाले रजिस्टर से मोबाइल से फोटो खींच लिया। इसी बात से गुस्साई एएनएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया। एएनएम ने मारपीट कर कार्यकर्ता को कई जगह काट लिया। वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। मामले की घटना के बाद पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन्हेल महिला बाल विकास केंद्र पहुंची, जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ विभागीय शिकायत को लेकर उन्हेल पुलिस थाना पहुंची।
एएनएम ने मारपीट कर कार्यकर्ता को कई जगह काट लिया।
यहां पर एएनएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर दर्ज करने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जिसके बाद उन्हेल पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।