माकड़ोन आज शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माकड़ोन के द्वारा जिलाधीश के नाम माकड़ोन तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा को ज्ञापन दिया गया जिसमें किसानों कि जो सोयाबीन की फसल है उसमें पीला मोजक या कुछ बीमारियां लग गई जिससे माकड़ोन नगर के आसपास के किसान बहुत चिंतित है माकड़ोन नगर के आज पास के गांव कपेली डेलची भगतपुर कड़ोदिया रावण खेड़ी खोखरिया खेड़ा इत्यादि सभी गांव की फसल बिल्कुल चौपट हो चुकी है जिसका शीघ्र सर्वे कर इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेश ने प्रशासन से तत्काल सर्वे कर मुआवजा की मांग की इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पाटीदार निहाल सिंह गुर्जर नितेश धाकड़ मनीष शर्मा अनिल मालवीय भेरूलाल मालवीय श्याम लाल गुर्जर कप्तान सिंह पवार संजय रावल गंगा सिंह जी संजय पाटीदार संदीप देवड़ा राहुल जैन इत्यादि ।
सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे एवं इस संबंध में शीघ्र ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक महेश परमार के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर शीघ्र मुआवजा की मांग की जाएगी ।
इसे भी पढ़े : 7 साल से फरार इनामी स्थाई वारंटर नलखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में
माकड़ोन से चिरंतन न्यूज़ के लिए विजय देवड़ा की रिपोर्ट