नलखेड़ा। ज़िला पुलिस अधीक्षक राकेश सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर एसडीओपी एन एस रावत के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक तोमर की गठित टीम द्वारा प्रकरण क्रमांक 143/13 भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के आरोपी गिरधारी लाल पिता पर्वत सिंह सूर्यवंशी उम्र 68 निवासी सुख सागर कॉलोनी खजूरी कला थाना पिपलानी भोपाल से घेराबंदी कर धर दबोचा तथा आज नलखेड़ा न्यायालय में पेश किया गया।