आखिर कब तक चलेगा तहसील लहरपुर में यह खेल
सीतापुर से अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर में तहसील प्रशासन के संरक्षण में भू माफिया को भरपूर बढ़ावा कई बार क्षेत्रवासियों से लेकर प्रधानों तक शिकायती पत्र देने के बाद भी लहरपुर में एंटी भूमिया टीम टाय- टाय फिस आख़िर प्रशासन क्यों पूरी तरह मेहरबान है। सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रदेश सरकार ने एंटी भू-माफिया टीम का गठन किया है, लेकिन तहसील लहरपुर में नेताओं से लेकर में भू-माफियाओं के रसूख के आगे एंटी भू-माफिया टीम बेबस दिख रही है। सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे नहीं हट पा रहे है। राजस्व कर्मियों व लेखपालों की मिलीभगत से भू-माफिया सरकारी जमीनों को बेच कर मालामाल हो रहें है। शिकवा-शिकायत सुनने को कोई तैयार नहीं है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों का विवरण केस तालाबो ,के नक्शे तक गायब हो चुके हैं सरकारी ।
इसे भी पढ़े :पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बोल-राजनीति में भूचाल जैसे हालात बना देते है
तालाबों के अभिलेख कहाँ दर्ज है किसी को नही पता
सभी तालाबों की जमीन पर भू माफियाओं की नजर लगी है। तकरीबन नगर के ज़्यादा तर तालाब को पाटने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियां बेखौफ फर्राटा भर रही है। राजस्व कर्मी व लेखपालों कर्मियों की जानकारी में तालाब पाटने का कार्य हो रहा है। तालाब की जमीन की प्लाटिंग कर बिक्री भी की जा रही है।
इसके बाद भी जिम्मेदार चेतने को तैयार नही है।
मौके पर तालाब की जमीन पर दबंग भूमाफिया काबिज हैं। तालाबों को पाट कर आशियाने बनाए जा रहे हैं। गांव के लोगों की जलनिकासी भी बंद हो गई है। समाधान व तहसील दिवस में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही कुछ इन जमीनों पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है। कब भूमाफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई मामला जानकारी में नहीं है। पूरे मामलों की जांच कराई कब कराई जाएगी । सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं व दबंगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कब की जाएगी।
लेकिन कार्रवाई करने में जिला प्रशासन पूरी तरह ज़ीरो है।।
मिलती जुलती इमेज