चुनावी सभाओं में पहुॅंच रहे पाॅंच-पाॅंच हजार – शहर कांग्रेस अध्यक्ष जायसवाल
नागदा जं. निप्र। कोरोना संक्रमण के नाम पर भाजपा सरकार धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है दुसरी और मुख्यमंत्री शिवराज चैहान ग्वालियर में 5 हजार से अधिक लोगों की भीड इक्कठी कर सदस्यता अभियान चला रहे है, सरकार के इस दोहरे रवैये की शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए ढोल ग्यारस, अनंत चतुदर्शी, नवरात्री के आयोजनों में सरकार से छुट प्रदान करने की मांग की है।
धार्मिक आयोजना से भाजपा सरकार को परहेज क्यों ?
श्री जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में ही नहीं सम्पूर्ण म.प्र. के गांव-गांव, शहर-शहर में गणेश जी की स्थापना, भागवत कथा, ढोल ग्यारस, अनंत चतुदर्शी के झूले निकलते है लेकिन इस वर्ष कोरोना के नाम पर समस्त प्रकार के हर धार्मिक आयोजनों पर शासन प्रशासन द्वारा सख्ती से रोक लगाई जा रही है जो हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वर्तमान में जिस पार्टी की सरकार है ये अपने आप को रामभक्त बताते है जबकि श्री राम सब के है मर्यादा पुरषोत्तम है परंतु राम के नाम पर राजनीति कर सत्ता लोलुप पार्टी की सरकार ने समस्त प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक लगाकर अच्छा कार्य नही किया है धर्म प्रेमी जनता की आस्था के खिलाफ निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करता हु।
मुख्यमंत्री एवं धर्मस्व मंत्री को लिखा पत्र
श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री व धर्मस्व मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि धार्मिक आयोजन पर लगाई रोक हटाई जाये तथा ढोल ग्यारस, अनंत चतुदर्शी, नवरात्री के आयोजनों में सरकार छुट प्रदान करें ताकि भारतीय संस्कृति की परंपरा को पहंुच रही ठेस से बचाया जा सके।