सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर जनपद सीतापुर जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जनपद में घूम रहे आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ है एक तरफ किसानों की फसल घूम रहे आवारा पशु नष्ट भ्रष्ट कर रहे हैं। दूसरी तरफ हाईवे जैसी मेन सड़कों पर झुंड के झुंड आवारा पशु सड़क के ऊपर जाम लगा देते हैं ऐसे निकलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जरा सी लापरवाही से आवारा पशु लोगों की जान तक ले लेते हैं।
जिला प्रशासन इस प्रकरण को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है 1 ग्राम पंचायत में 11 गौशाला का निर्माण कार्य अनिवार्य कर दिया जाए शायद यह आवारा आने वाले जानवर वह प्रतिबंधित हो जाएंगे मगर जिला प्रशासन भाजपा के योगी सरकार के दिशा-निर्देशों की विपरीत कार्य करने में जुटी हुई है भाजपा की योगी सरकार गौशाला निर्माण के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित कर चुकी है इसके बावजूद भी गौशाला निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है आवारा घूमने वाले पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है