खाचरौद
खाचरौद मे पिछले24घंटों से लगातार हो रही बारिश से गरीब लोगो को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है
बतादें कि जिससे आवास योजना के हितग्राहियों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है।
लगभग 15 महिने पुर्व खाचरौद के शहरी क्षैत्र में 778 हितग्राहीयो को 1-1लाख रुपये पहली किश्त के रुप में भुगतान किया गया था। जिसके बाद इन हितग्राहीयो द्वारा अपने आवास का कार्य शुरु करते हुए मकानो की दिवाले तथा हाईटे तक कार्य पुर्ण कर दी है और योजना की दुसरी किस्त का भुगतान नही होने से मकानो की छत नही डलने के कारण ये सभी मकान अधूरे पडे हुऐ है।पिछले24घंटों से लगातार हो रही बारिश हो रही है जहां पर बरसाती डाल कर खाना बनाते नजर आए ।
ऐसी दशा में इन लोगो को अब भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिकांश लोग खुले आसमान के नीचे या मंहगे किराये के मकान में रहने के लिये मजबूर होना पड रहा है।
वहीं नगर पालिका अधिकारी जिवन राय माथुर ने बताया कि ईन लोगों की पहली किस्त ड़ाल चुकी है और हमारे यहां से कोई विलंब नही किया जाता है जैसेही ईन लोगो के पैसा आता है हम ईनके खाते में ट्रांसफर कर देते हैं और अभी चार पांच दिनों में राशि ड़ल जायेगी ।
बाईट… नगर पालिका अधिकारी जिवनराय माथुर
बाईट… नारायण मंडावलीया पार्षद
खाचरौद से यशवंत पाठक कि रिपोर्ट चिरंतन न्यूज़ के लिए