गांव गणेशपुरा में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई मक्का की फसल
मोड़ी (सुसनेर)। क्षेत्र विगत दो दिन से एक तरफ जहां चारों ओर नदी तलाब कुआं आदि जलाशय भरपूर भरा गए। वहीं दूसरी तरफ किसानो की खेतों में खड़ी फसल भी नष्ट हो रही है।ऐसी ही गांव गणेशपुरा की किसान गीता बाई पति भंवरलाल मालवीय ने अपने सात बीघा खेत में मक्का की फसल बोई थी।जो अधिक वृष्टि के कारण टुट कर नष्ट हो गई है।
वहीं किसान का कहना कि सात बीघा में बोई गई मक्का अधिक महंगी हाईब्रिड का बीज ,खाद उवर्रकों , किटनाशक दवाईया आदि में हजारों रूपए का खर्चा हुआ था ।
बारिश होने से पहले फसल अच्छी थी लेकिन अतिवृष्टि होने से फसल नष्ट होने के साथ ही लगाई गई पुजी भी निकल पाना मुश्किल है। इसलिए प्रशासन से गुहार लगा रहे कि जल्द से जल्द नष्ट फसल का सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई कर मुहावजा व सहायता प्रदान करें ।