मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने जानकारी दी कि,
संचालक लोकअभियोजन/महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा महोदय के निर्देशानुसार जिला अभियोजन अधिकारी पी. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत शनिवार को अम्बाह न्यायालय के नजदीक अभियोजन कार्यालय हेतु आवंटित भूमि पर सहायक जिला अभियोजन अधिकारीण गिरजेश खत्री, सोबरन सिंह माहौर एवं प्रगयेश मिश्रा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अभियोजन हेतु आवंटित भूमि पर अधिकारीगण, कर्मचारी एवं न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मुंशियों द्वारा पौधे लगाये गए।
इसे भी पढ़े : जिद के कारण बाल-बाल बचे 8 परिवार
इसमें शासन द्वारा निर्धारित और संचालक महोदय द्वारा जारी पूर्व आदेश के पालन में कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक ग्रेड-3 नीरज ओझा एवं कोर्ट मुंशी राकेश मवई, धर्मेन्द्र थापक, गौतम माहौर आदि भी उपस्थित रहे।