महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई
उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर खोरिया गांव के पास “नागदा हाईवे से 500 मीटर अंदर खेत में एक डेड बॉडी मिली है।। डेड बॉडी अज्ञात महिला की है।। लाश को जानवरों ने खा रखा है जिसकी वजह से पहचान नही हो पाई, महिला की लाश को PM के लिये भेजा गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर जांच की जाएगी।।
इसे भी पढ़े : यात्री बस पलटी 20 घायल एक की मौत
बाइट – एडिशनल एसपी उज्जैन