पुलिस ने उस महिला और युवक के खिलाफ किया मामला दर्ज
कलारी के कर्मचारियों ने लगाया था आरोप युवक और महिला घुसे थे कलारी में और की थी तोड़फोड़
Av शक्ति/ विनोद तिवारी की रिपोर्ट
भोपाल
गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी ने मारा महिला को तमाचा मार दिया दरसल मामला गौतम नगर की कलारी के कर्मचारियों से विवाद से जुड़ा हुआ है कलारी कर्मचारियो ने जब युबक के साथ मारपीट की तो युवक को बचाने उसकी बहन आगे आई तो पुलिस की दादागिरी देखिए विना किसी बजह के युवक की बहन की कुटाई कर दी ओर पुलिस कर्मचारी की यह हरकत के कैमरे में कैद हो गई ।
मौके पर मौजूद गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने जब इस मामले पर कोई एक्शन नही लिया तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर कारवाही की बात कही ।