मछरेहटा कोतवाल ने कसा शिकंजा
सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर थाना कोतवाली मछरेहटा में अभी हाल में ही तैनात हुई प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र शर्मा के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करके गुंडे माफियाओं अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है समस्त स्टाफ को हिदायत दी है कि पीड़ित के साथ में किसी प्रकार का कोई अन्याय न किया जाए। बात सुनकर शीघ्र पीड़ित को न्याय दिया जाए जिससे जनता का पुलिस पर भरोसा पूरी तरह बना रहे तथा जनता से भी अपील की गई है कि पुलिस का समय-समय पर जनता भी सहयोग करती रहे जिससे रात भर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
जी शर्मा एक न्याय प्रिय थानेदारों में से एक हैं जो गरीबों पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निस्तारण करते चले आ रहे हैं शर्मा जी जहां जा रहे हैं अपनी अलग छवि बनाके रखी है मछरेहटा क्षेत्र के ताजिया दार लोगों से विनती है कि अपना अपना त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करें कोई भीड़ भाड़ का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए जिससे पुलिस को कोई कदम न उठाना पड़े सभी लोग अपने घर पर ही अपने-अपने त्योहार करें।