सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर रामपुर मथुरा क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालक लड़का नदी में स्नान करने गया था पैर फिसल जाने के कारण उफान पर चल रही नदी की गहराई में चला गया नदी इस समय उफान पर चल रही है डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई लोगों के द्वारा भरी हुई नदी में कूदकर किसी तरह बच्चे केशव को बाहर निकाला गया घर वालों में कोहराम बचा हुआ है।