माकड़ोन शुक्रवार रात से ही हो जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त इस बारिश के कारण जहां क्षेत्र में जलस्तर बढ़ा वही पानी की कमी को लेकर किसान चिंतित थे इनके चेहरे पर मुस्कान आई वही नगर का निस्तारि तालाब भी लबालब हो गया है जोरदार बारिश के कारण रूपा खेड़ी के समीप काली सिंध नदी कल रात से ही उफान पर है।
आज सुबह भी 8:बजे छोटा पुल डूबा हुआ था जिसके कारण कल रात से ही आवागमन बंद हो गया था तथा आज भी दोपहर तक यह मार्ग नहीं खुला था इसी प्रकार माकड़ोन शाजापुर मार्ग पर लखुंदर नदी उफान पर होने से कल से ही सड़क मार्ग बंद पड़ा है।