अकोदिया न्यूज
नगर के किराना व्यापारी के घर से चोरी गये दो एन्ड्रॉइड मोबाइल चोरी के मामले मे अकोदिया पुलिस ने एक आरोपी को मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार कर उसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल जब्त किये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी अरविंद पिता कन्हैयालाल लाहोठी के घर 10 अगस्त की रात्रि को दो एन्ड्राइड मोबाइल सेमसन और एम .आई .कम्पनी के चोरी हो गये थे जिसकी रिर्पोट अकोदिया थाने मे दर्ज कराई थी टी. आई अवधेश कुमार शेषा के मार्ग दर्शन मे एस .आई अंकित मुकाती ,ए .एस. आई.जे.एस काजले ने आरक्षक कमल. नीरज. रवि रघुवंशी. आनंद शर्मा. शुभम रघुवंशी ने मामले की तहकीकात कर मुखबिर की सुचना पर विनोद पिता कैलाश चन्द्र निवासी पलसावद को गिफ्तार किया और इसके पास से सेमसन और एम.आई कम्पनी के दो मोबाइल जब्त कर 380.457 आई. पी .सी .मे प्रकरण दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया ।