उज्जैन।पंचायत सचिव के सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने 3 दिनों में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 90 हजार रुपए कीमत का सामान बरामद कर लिया है। चिमनगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि 19 अगस्त को पटेल नगर में रहने वाले अशोक कुमार पिता बद्रीलाल के मकान में उस वक्त चोरी की वारदात हो गई थी जब पूरा परिवार बडऩगर गया हुआ था। अशोक कुमार बडऩगर में पंचायत सचिव है। चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर 5 मोबाइल, एक फोटो काफी प्रिंटर मशीन, वाईफाई सिस्टम, हाथ घड़ी, कैनन कंपनी का कैमरा, लैपटॉप और किराना सामान चोरी किया था।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसके आधार पर तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले सिद्धार्थ पिता शिव कुमार 19 वर्ष, राहुल उर्फ अंतू काला पिता मदनलाल सोनी 23 वर्ष और संदीप उर्फ जीतू पिता दिलीप कुंडल 18 वर्ष निवासी पटेल नगर को हिरासत में लिया। तीनों की निशानदेही पर पंचायत सचिव के मकान में हुई चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत 90 हजार रुपए होना सामने आई है। आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हिरासत में आए आरोपियों के पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।