घटिया के समीप ग्राम में आज सुबह एक महिला ने जहर खा लिया और कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी जिस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के पुत्र ने बताया कि जमीन विवाद के चलते उसने माँ ने जहर खाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम निपानिया गोयल में रहने वाली बबीता पति राजेश गोयल उम्र 45 साल ने आज सुबह अपने घर में कहासुनी होने के बाद जहर खा लिया। इसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी ।
महिला की हालत बिगड़ती देख उनका पुत्र कपिल तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर आया जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है । चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर घटिया थाना पुलिस मौके पर आ गई थी। पुलिस को महिला के पुत्र कपिल ने बताया कि उनका जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके चलते आज सुबह भी कहासुनी हुई थी। पुलिस ने पुत्र के बयान ले लिए हैं और महिला के होश में आने पर उसके बयान भी दर्ज करेगी जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि महिला के परिजनों से भी बयान लिए जाएंगे।
