भोपाल : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुँचे आनंदधाम आश्रम…आश्रम के वृद्धजनों से कर रहे है मुलाकात….आज है कैबिनेट मन्त्री ओमप्रकाश सकलेचा का जन्मदिन…कोरोना संक्रमण के चलते मन्त्री ने लिया जन्मदिन न मनाने का फैसला…
कमलनाथ के घमंड ने किया कांग्रेस का नुकसान…
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बयान…हम चाहते तो पहले ही मैनेज कर लेते….केवल तीन चार लोगों को मैनेज करने की बात ही तो थी…कमलनाथ के घमंड के कारण सरकार गिरी है….अब कुछ भी कर ले कुछ नहीं होना…
लकड़ी की हांडी एक बार ही चढ़ती है….कांग्रेस को एक मौका जनता दे चुकी है, दूसरा मौका नहीं देगी.
भोपाल से विनोद तिवारी की रिपोर्ट