सतना : 2अक्टूबर को गान्धी और शास्त्री जयंती के सुअवसर पर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के मार्गदर्शन में लायनेस क्लब मध्य प्रदेश सतना जिले के ने अपनी परम्परा को आगे बढाते हुए सेवा सप्ताह की शुरुआत की ।जिसके तहत कचरा गाडी वाले सफाई कर्मियों, जो कि रोज बिना थके हमारे शहर की सफाई करते हैं और उसको स्वच्छ तथा सुन्दर बनते हैं,जो अगर एक दिन भी निष्क्रिय हो जाए तो गली गली गन्दगी का अम्बार लग जाए ,जिनकी मदद के बिना हम कोरोना जैसी महामारी का सामना भी नही कर सकते, का सम्मान फूल मालाओं, शर्ट पैंट ,फल मास्क,सेनिटाइज़र आदि दे कर किया।
क्लब के सभी मेंबर्स ने अपनी अपनी कॉलोनी में आने वाली कचरा गाड़ी के कर्मचारियों को इसी प्रकार सम्मानित किया तथा गान्धी जी के विचारो और उनके सिद्दांतो को जीवन मे उतरने का संकल्प लिया ।