अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
मछरेहटा सीतापुर पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप समेत चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है थाना अध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि मंगलवार की रात 2:00 बजे बिठौरा गांव के पास पिकअप को रोका गया पिकअप सवार शकील निवासी बनिया मऊ पवन दिनेश कश्यप मुन्ना निवासी लालपुर इटावा को पकड़ा तलाशी में इनके पास से तीन अवैध तमंचा कारतूस पाठ चीनी लोहे की रॉड बरामद की इन पर हमले से लूट चोरी के मामले कई पंजीकृत है ।