नियमित विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन 1 अक्टूबर से किया जा रहा
उज्जैन। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार माधव कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन 1 अक्टूबर से किया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने बताया कि कला एवं वाणिज्य की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी समय सारणी एवं लिंक प्राप्त कर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

विद्यार्थियों को ऑनलाईन कक्षाओं के लिए विभागीय प्राध्यापकों से संपर्क कर कक्षाओं में उपस्थित रहना होगा। नियमित विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।