सोयत कला- (राजेश बैरागी )
पिछले दिनों ग्राम बारंगी जिला हरदा मैं 23-09 -2020 की रात बस स्टैंड के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी एवं पुलिस द्वारा अभी तक हत्या का अपराध दर्ज नहीं किया गया जिसके विरोध में बजरंग सेना द्वारा प्रदेश भर में आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की जा रही है ।

इसी कड़ी में बजरंग सेना जिला अध्यक्ष संजय कारपेंटर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार बीके मकवाना को सौंपा गया इस अवसर पर भेरूलाल कुशवाह प्रथम लाला भावसार निक्कू भावसार राम प्रसाद कुशवाह रविंद्र कुमार जैन हर्षित भावसार हरीश कुमार सोनी राजेश बैरागी धनराज माली राजेश कारपेंटर सैकड़ों बजरंग सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।