नागदा जं. निप्र। शहर में लगातार वाहन चोरी, व्यवसाईयों के प्रतिष्ठान से सामान उठाकर भागने के साथ-साथ जुए-सट्टे का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। लेकिन स्थानिय पुलिस महकमे का ध्यान इस और कतई ही नहीं हैै। ऐसे में शहर में लगातार वारदाते हो रही है साथ ही मादक पदार्थो का विक्रय भी धडल्ले से हो रहा है लेकिन पुलिस कार्रवाई नाम की कोई चिज दिखाई नहीं दे रही है।
क्या है मामला
विगत दिनों शहर में विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदाते हो चुकी है। सिविल हाॅस्पिटल क्षेत्र में तो विगत दो-तीन माह में कई दुपहिया वाहन दिन दहाडे ही चोरी जा चुके है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर किसी भी दुपहिया वाहन का आज तक पता नहीं चला है। साथ ही शहर के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले जवाहर मार्ग पर कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मादक पदार्थो का सेवन करने वाले अपराधियों ने दिन दहाडे ही सामान चुरा लिया तथा कई बार असफल प्रयास तक कर चुके है।
इतना ही नहीं एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के प्रेस फोटोग्राफर, सिविल हाॅस्पिटल में कार्यरत एक्सरे टेक्निशियन, सिविल हाॅस्पिटल की दुकानों में संचालित होने वाली आयुर्वेदिक दवाईयों के दुकान संचालक आदि के दुपहिया वाहन अज्ञात चोर चुरा कर ले गए लेकिन पुलिस इन सभी का पता आज तक नहीं लगा पाई। एक दुपहिया वाहन के मालिक ने आरोपी को पकड कर भी पुलिस को दे दिया लेकिन वह नशेडी निकला जिसके चलते उस पर कार्रवाई नहीं हो पाई। शहर में कई अपराधों को नशे के आदि अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
जुआ, सट्टा, आईपीएल का सट्टे पर भी कोई कार्रवाई नहीं

शहर में विभिन्न स्थानों पर धडल्ले से जुआ, सट्टे का व्यापार हो रहा है। मण्डी से लेकर बिरलाग्राम तक विभिन्न स्थानों पर यह गौरखधंधा चल रहा है। गत दिनों सामाजिक बुराईयों के धडल्ले से हो रहे संचालकन को लेकर एक राजनीतिक दल के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन भी नगर पुलिस अधीक्षक को दिया गया था लेकिन उसके बाद भी किसी भी जुआ, सट्टा के बडे कारोबारी पर पुलिस की कार्रवाई देखने को नहीं मिली।