उज्जैन एसपी ने महाकाल के दर्शन कर ,पुनः ड्यूटी संभाली, बोले पुनः मुहिम शुरू करेंगे
ड्यूटी संभालते ही बोले बदमाशों के मकान तोड़ने की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी!!
उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की शाही सवारी के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, पश्चात इंदौर के अरविंदो में भी इलाज चला था तथा आज पुनः ड्यूटी संभाली !!
उज्जैन जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के मकान को तोड़ने की कार्यवाही पुनः शुरू करने की बात कही!!
कोरोनावायरस से जंग जीत कर कोरोनावायरस योद्धा उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा पहले बाबा महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया कप्तान अपने मन से जब उतरे इस स्थान से बाबा महाकाल के नंदीहाल तक दोनों हाथों से प्रणाम कर बाबा महाकाल से प्रार्थना करते करते पहुंचे। ।
पूजा अर्चना ओम गुरु द्वारा पूर्ण कराई गई महाकाल के पंडित ओम गुरुद्वारा चैनल के माध्यम से बताया गया उज्जैन पुलिस कप्तान आज स्वस्थ होकर और कोरोनावायरस की जंग जीत कर मैदान में आए हैं हम उनके स्वस्थ होने की बाबा महाकाल से कामना करते हैं।
पुलिस कप्तान बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते ही कंट्रोल रूम के लिए रवाना हुए।
कंट्रोल रूम पर उनके स्वागत के लिए सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी अमरेंद्र सिंह आकाश भूरिया डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर अरविंद तिवारी निरीक्षक रवि चौबे सहित संपूर्ण स्टाफ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
आरक्षक दिनेश द्विवेदी द्वारा उनके मार्ग में पुष्पक बिछाकर एक प्राचीन तरीके से उनका स्वागत अभिनंदन किया।
कप्तान ने चैनल के माध्यम से उज्जैन की जनता उज्जैन की मीडिया और उज्जैन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
बाईट:— उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह महाकाल पंडित ओम गुरु