भोले भाले गांव वालों को फर्जी आशा कार्यकर्ताओं ने लूटा
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के सतना जिला मे एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अस्पताल में फर्जी आशा की हुई पिटाई ।

जिला अस्पताल में हर समय फर्जी आशा कार्यकर्ताओ की भीड़ रहती जो गावो से आये मरीजो को लुटती हैं उनसे पैसा लेती हैं ऐसी ही घटना कल रात की हैं जब एक फर्जी आशा कार्यकर्ता एक मरीज को ठग रही थी ,तभी दूसरी आशा कार्यकर्ता आ गई और बहस हो गई और फर्जी आशा कार्यकता की जम कर पिटाई हो गई लोगो की भीड़ ने उन्हें अलग किया तब जा कर मामला शांत हुआ।आशा कार्यकर्ताओ ने सतना कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और फर्जी आशा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही कि माग की हैं ।
राहुल कुमार नामदेव की रिपोर्ट