शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि जिले में 22 सितम्बर को 20 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार कसे 171 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए जिनमें से 20 मरीज पाजीटिव मिले हैं। इस प्रकार जिले में अब पाजीटिव मरीजों की संख्या 800 हो गई है। इनमें से 639 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल 151 मरीज उपचाररत हैं जिनमें से 128 जिले में तथा 23 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं। अब तक जिले में कुल 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 17492 सेम्पल लिए गए जिनमें से 17269 के परिणाम प्राप्त हुए।