कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2635 पर पहुंचा एक साथ 70 नए कोरोना मरीज निकलने से शहर में मचा हड़कंप
उज्जैन में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है प्रशासन कि हर कोशिश नाकामयाब साबित हो रही है लेकिन कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं एवं बेवजह बाजारों में घूम रहे हैं एवं कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। चालानी कार्यवाही का भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
2002 मरीज अब तक कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे
उज्जैन जिले में आज 27 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर पहुंचे। इसी के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2002 पर पहुंच गया जिले में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल ने जारी किया दिनांक 20 सितंबर 2020 का कोरोना बुलेटिन ।


