करोना वायरस को देखते हुए हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की चिंता करते हुए अपने व्यापार को बंद रखने का निर्णय लिया है ऐसा ही मामला माकड़ोन में देखने को मिला ।
माकड़ोन : कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों ने रविवार के दिन स्वेच्छा से अपना व्यापार बंद रखा शनिवार के दिन व्यापारी संघ द्वारा मुनादी पीटकर व्यापार बंद रखने का आह्वान किया था जिसके चलते आज माकड़ोन अगर में व्यापारियों ने स्वेच्छा से माकड़ोन बंद रखकर परिवार के साथ रह रहकर दिन गुजारे।