उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के लार ब्लाक गांव के समीप एक ट्रांसफार्मर पर करेंट लगने से एक बानर की मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी भनक गांव के कुछ युवाओं को लगी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पे पहुँचे हिन्दू युवा वाहिनी लार ब्लाक बरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा जी, वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि राहुल कनौजिया जी, दुर्गेश शर्मा, तारकेश्वर कुशवाहा, धर्मवीर कनौजिया और विपीन ठाकुर के साथ अन्य गांव के लोग भी सामिल रहे सभी के सहयोग से पारंपरिक पूजा पाठ कर भागलपुर के काली चरण घाट पर मृत बानर को गंगा जी प्रवाहित किया गया.!!
