मोडी से जगदीश परमार की रिपोर्ट

मोडी।ग्राम पंचायत मोडी के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बागरी का खेड़ा में नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) शाजापुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय युवा वालिंटियर राकेश कुमार द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता सेन द्वारा भी महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की विस्तृत पुर्वक जानकारी दी गई।इस अवसर पर सारथी युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश परमार, सचिव लालसिंह भिलाला, आंगनवाड़ी सहायिका सुगन चन्द्रवंशी सहित अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय पोषण माह में होंगे विभिन्न कार्यक्रम-
नेहरू युवा केंद्र शाजापुर के जिला युवा समन्वयक संजीव सिह ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास द्वारा आगनवाडी केन्द्रो में पोषण जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इनके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा मंडल के सहयोग से पोषण जागरूक हेतु मानव श्रृंखला, स्वच्छता शपथ, चौपाल चर्चा, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता ,प्रश्नोतरी प्रतियोगिता,दीवार लेखन आदि कार्यक्रमो आयोजन किया जाएगा।