रक्तदाताओं को वितरित किये मीठी नीम के पौधे, परिजात के पौधों का हुआ रोपण
उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, उज्जैन दूध संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं मुंगावली विधायक रहे महेंद्रसिंह कालूखेड़ा के तृतीय पुण्य स्मरण पर सिंधिया फाउंडेशन एवं हुकुमचंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जावरा तहसील के ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हुकुमचंद कछवाय पूर्व सांसद मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष नरेन्द्र कछवाय के अनुसार इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को को मध्यप्रदेश शासन के मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं केके सिंह द्वारा मीठी नीम के पौधे वितरित किए गए एवं परिजात पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक राजन पांडे, बंसी लाल गुर्जर, राजेंद्र लुनेरा, नरेंद्र हुकमचंद कछवाय, कान सिंह, संजय ठाकुर, डॉ दिलीप शांडिल्य, अनिल दशेरा, कीर्ति शरण सिंह, पूरन सिंह अहीर, मुकेश काला, गिरजा शंकर श्रीवास्तव, शक्ति सिंह बना, महेश सोनी अध्यक्ष जावरा, रविंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र परमार, राहुल कछवाय, संदीप पांडला आदि उपस्थित थे।