मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक साथ दौरे को लेकर कहाशिवराज और महाराज मिलकर जनता से संवाद करेंगे क्योंकि मध्यप्रदेश में सिर्फ दो ही लोकप्रिय नेता है।
भोपाल।उपचुनाब से पहके बीजेपी कार्यलय में हो रही बैठक पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कांग्रेस के पास कोई शब्द नही है। न कांग्रेस के दिमाग मे कोई सोच है। हमारी बैठके निरंतरता में चलती रहती है। कांग्रेस गड़बड़ाई हुई है कांग्रेस घबराई हुई है क्योंकि कांग्रेस ने सिर्फ लुटाई और पिटाई का ही काम किया है।
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा पार्टी के सिस्टम में कार्य विभाजन होता है। आज बी.एल. संतोष जी समीक्षा ओर गाइडेंस तथा आगे किस दिशा में जाना इस हेतु बैठक ले रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर को 48% पैसा देने का काम मध्यप्रदेश में हुआ है।
बाईट – सहकारिता मंत्री, अरविंद भदौरिया👆🏽