सुसनेर चिरंतन न्युज आगर जिले की उप जेल सुसनेर में 4 सितंबर को इमरान लाला पिता बहराम लाला की मौत में केंद्रीय जेल अधीक्षक उज्जैन अलका सोनकर ने मुख्य प्रहरी सहित दो प्रहरीयों को कर्तव्य में लापरवाही पाए जाने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियमों 9 के अंतर्गत मुख्य प्रहरी सलीम खान एवं प्रहरी विष्णु प्रसाद एवं प्रहरी नितिन बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । तथा इस मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच चल रही है ।अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का भी प्रकरण बनने की भी आशंका है।