उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत शहर को एक नई पहचान दिलाने के क्रम में वार्डों में नियुक्त किए गए वार्ड नोडल अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने वार्डों में सघन रूप से भ्रमण करते हुए स्वच्छता, साफ सफाई कार्य, कचरा वाहनों में सेग्रीगेशन एवं नागरिकों से कचरा पृथकीकरण रूप से देने की समझाइश दे रहे हैं, जिससे शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बना रहे।

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा करते हुए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था एवं अन्य किसी तरह की समस्या ना हो इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं, संक्रमित क्षेत्रों में घरों से निकलने वाला कोविड कचरा भी पृथक रूप से कचरा वाहनों में संग्रहित किया जा कर कोविड कचरे का निष्पादन भी अलग से किया जा रहा है।

वार्डों में नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम की स्वच्छता अभियान की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साईं विजन के सदस्यों द्वारा भी कचरा कलेक्शन वाहनों के घर घर पहुंचने से पहले वार्ड के रहवासियों को कचरा अलग अलग रखने हेतु जन जागृत किया जा रहा है, साथ ही रहवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सहयोग करने की अपील भी की जा रही है जिससे हमारा उज्जैन शहर इस अभियान में उत्कृष्ट स्थान हासिल कर सके।