खरगोन 06 सितंबर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों, वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री के वितरण के लिए अब 16 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि 7 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर 16 सितंबर को आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसलिए अब यह कार्यक्रम 16 सितंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्थानीय निकायों द्वारा चयनित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों एवं वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची व राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।