चिरंतन न्यूज़ के लिए अकोदिया से रमेश राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस थाना अकोदिया अंतर्गत ग्राम अजनई में एक लगभग 24 वर्षीय पीड़िता महिला के साथ बुरी नियत व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया ।इसकी सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया । पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही मदन सिंह मेवाड़ा पिता जगन्नाथ मेवाड़ा आया और बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया और घरवालों को इस बारे में नहीं बताने को कहा । तथा युवक के द्वारा फरियादी महिलाओं को धमकी दी गई । पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी मदन सिंह मेवाड़ा के विरुद्ध धारा 354ए, 452, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया ।