फीस के नाम पर 15700 अपने खाते में जमा करवाएं
भोपाल
चिरंतन न्यूज़ के लिए भोपाल से विनोद तिवारी की खबर
राजधानी भोपाल से कुछ ही दूर बसे ग्राम केकड़िया भानपुर में एयर टेल का इंटरनेट टावर लगाने के नाम पर गाव के युवक को ठग लिया जानकरी के अनुसार केकड़िया गांव के कन्हैया को खुद की जमीन पर टावर लगाने के नाम पर फोन आया और इन फ़रजियो ने अपनी लच्छेदार बातों में इन बेरोजगार युवक को उलझा लिया और फीस के नाम पर 15700 अपने खाते में डलवा लिए आगे की कहानी खुद सुनिये पीड़ित की जुबानी जिसमे पीड़ित के पास पुरे मामले की रिकार्ड भी मौजूद है ।
बाईट कन्हैया पीड़ित युवक।