भोपाल से विनोद तिवारी की खबर,
थाना प्रभारी रातीबड सुधेश तिवारी को सूरज नगर के पास अवैध शराब की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रीय हो गई और पुलिस ने सूरज नगर चौकी के पाया घेराबंदी करके सिल्वर कलर की सेंट्रो कार जिसका नंबर एमपी 04 सीए 4477 को रोका ।
पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख पिता अलीम खॉं उम्र 22 साल पता-म0नं0 59 रोशनपुरा, जहांगीराबाद भोपाल का होना बताया कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी देशी शराब कुल 180 लीटर कीमती 1लाख रु जप्त की गई यह शराब सूरजनगर के कुख्यात शराब तस्कर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा द्वारा आर्डन पर लेकर चंदू बंजारा एवं प्रकाश बंजारा को भी गिरफ्तार किया ।