दिलीप पंचोली दैनिक चिरंतन खरगोन,

खरगोन में बारिश से सड़कों पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों व सीवरेज और जल आवर्धन योजना में खरगोन के कई स्थानों पर खस्ताहाल सड़कों की परेशानियों से जुझ रहे खरगोन वासी अब सड़कों से उठ रहे धुल के गुब्बारे से परेशान हे सामाजिक कार्यकर्ता नाजिम शेख ने बताया कि खरगोन में बीते कई समय से सीवरेज तथा जल आवर्धन योजना के तहत निर्माणाधीन कार्य के चलते सड़कों की खुदाई कार्य होने से सड़कों पर मिट्टी जमा होने वह सड़कों का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण सड़कों के आवागमन में वाहनों से धुल के गुब्बारे उठ रहे है जिससे ना केवल स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है बल्कि लगातार बढ़ रही धुल की समस्या से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना और अधिक बढ़ती दिखाई दे रही है ? ज्ञात हो कि इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे के मोर्टक्का पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रूट के अधिकांश वाहन खरगोन नगर से होकर गुजर रहे हैं जिससे धुल की समस्या और अधिक बढ़ गई है जबकि जिला स्वच्छता में देश कही बड़े शहरों को पछाड़ कर आगे है किन्तु वास्तविकता कुछ और ही है।
फाइल फोटो