खबर का असर
उज्जैन। मंगलवार को चिरंतन न्यूज़ ने प्रमुखता से यह समाचार प्रकाशित किया था कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भैरवगढ़ जेल का रास्ता भी दिखाया जाएगा ।
उसका असर यह हुआ कि बुधवार की सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीम सड़क पर आ गई और समाज के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने के निर्देशन पर चलाया गया के सुबह से एसडीएम जगदीश मेहरा और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला अपनी टीम के साथ कोयला फाटक चौराहा पर खड़े होकर समाज के दुश्मनों के ऊपर लगातार कार्रवाई कर उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा गया है ।
यदि वाहन पर तीन सवारी है जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है उनके ऊपर चालानी कार्रवाई जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा उनको गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज कर उचित कार्रवाई भी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम कर रही है।