उज्जैन: त्रिवेणी स्थित मोक्षधाम पर नगर निगम द्वारा संचालित किए जाने वाले शहर के प्रथम सीएनजी चालित शवदाह गृह का लोकार्पण महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा संपन्न किया गया।
उल्लेखनीय है कि त्रिवेणी मोक्ष धाम पर इस नवीन सीएनजी शवदाह मशीन के लगाए जाने से दाह संस्कार में गैस का उपयोग होने से लकड़ियों की खपत रूकेगी साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। मुक्तिधाम पर गैस पाईप लाइन का कार्य भी पूर्ण हो कर कनेक्शन भी चालू को गया है।

महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा पूर्व में त्रिवेणी मोक्षधाम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को बोरिंग खनन किए जाने, रंगाई पुताई, बाउण्ड्रीवाल, पौधे लगाए जाने एवं अन्य मरम्मत के कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यो को संज्ञान में लेते हुए सभी दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है। महापौर द्वारा कहा गया कि जिस स्थान पर बोरिंग कार्य किया गया है वहा रिचार्जपीट का निर्माण करते हुए वर्षा के जल को भी संरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा त्रिवेणी मोक्ष धाम के पास खुली भूमि पर हरियाली विकसित करने के उद्देश्य से त्रिवेणी (नीम, पीपल, बरगद) के वृक्ष रोपे गए।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री राधेश्याम वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री संतोष यादव, मंडल अध्यक्ष श्री विजय चैधरी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, जोनल अधिकारी श्री पीसी यादव, उपयंत्री श्री जितेंद्र श्रीवास्तव, श्री राजकुमार राठौर सर्व श्री इंदर सिंह चैधरी, श्री ऋषि वर्मा उपस्थित रहे।
