माकड़ोन क्षेत्रीय विधायक महेश परमार ने वार्ड क्रमांक 11 12 13 का दौरा किया नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देकर हल करवाया वार्ड क्रमांक 12 में भारी बारिश के कारण सूची मंदिर से सूची रोड तक का पगडंडी मार्ग बिल्कुल खराब हो चुका है नागरिकों कि इस शिकायत पर विधायक परमार ने खुद जाकर मार्ग का निरीक्षण किया वह तहसीलदार सपना शर्मा को फोन पर तुरंत मुरम डलवाने का निर्देश दिया जिससे आवागमन तुरंत चालू किया जा सके ऐसी अनेक विभिन्न समस्याओं का तुरंत निराकरण किया गया कई परिवारों मैं जाकर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश पाटीदार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मालवीय मनीष शर्मा सिराज अहमद पठान कमल जाल विनोद सिसोदिया ओमप्रकाश गामी निहाल सिंह गुर्जर भगवान सिंह धाकड़ ज्ञानरंजन मालवीय आदि उपस्थित थे जानकारी संदीप देवड़ा ने दी।